Business News: त्योहारों का मौसम शुरु हो चुका है, ऐसे में सोना-चांदी की चमक बरकारार है. इस हफ्ते दोनों की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली. बता दें, 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 4 प्रतिशत बढ़कर 1,21,525 रुपए तक पहुंच गया है, वहीं चांदी की कीमत 12.90 प्रतिशत बढ़कर 1,64,500 रुपए प्रति किलो हो गई.
सोने-चांदी के कीमतों में बढ़त के कारण
दिवाली और धनतेरस करीब है, और मान्यताओं के अनुसार, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों में सोना खरीदना शुभ होता है. जिसके वजह से लोगों में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ी है. Geo-Political तनाव, यानी मिडिल ईस्ट में तनाव और अमेरिका की नीतियों को लेकर अनिश्चितता के चलते भी लोग सोना में ज्यादा इंन्वेस्ट कर रहें है. साथ ही, डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए बड़े-बड़े बैंक सोना जमा कर रहे हैं. बात करें, चांदी की तो इलेक्ट्रॉनिक्स व सोलर सेक्टर से बढ़ती मांग को लेकर चांदी के दामों इजाफा हुआ है.
Read more- अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन के 10 अनसुने किस्से!
इस साल कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
- सोना: इस साल अब तक ₹45,363 महंगा हुआ (₹76,162 → ₹1,21,525)
- चांदी: अब तक ₹78,483 की बढ़त (₹86,017 → ₹1,64,500)
वहीं, विशेषज्ञों ने निवेशकों को सलाह दी है कि, निवेश करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि, मुनाफा वसूली के कारण कभी भी दाम नीचे आ सकते हैं.
Read more- झारखंड मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2026 का बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगा फॉर्म और कब होगी परीक्षा!













