Jharkhand: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड के 10 बेसहारा बच्चों को अब जीवन की नई राह मिली है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा चलाए जा रहे “साथी अभियान” के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DALSA) ने इन बच्चों को चिन्हित कर उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिलाया।
इस अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी, जो कि डालसा के चेयरमैन भी हैं, की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने इन अनाथ बच्चों को रेस्क्यू किया। इन सभी बच्चों के माता-पिता नहीं हैं और वे बेहद दयनीय स्थिति में रह रहे थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को अवर न्यायाधीश सह सचिव मयंक तुषार टोपनों के समक्ष प्रस्तुत किया।
प्रत्येक बच्चे को मिलेगा ₹4,000 मासिक सहायता
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री मयंक टोपनों ने बताया कि सभी बच्चों को सीडब्ल्यूसी (CWC) और अन्य सरकारी विभागों के सहयोग से स्पॉन्सरशिप स्कीम से जोड़ दिया गया है। अब इन बच्चों को प्रत्येक माह ₹4,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी, जो उनके बालिक होने तक जारी रहेगी। यह राशि बच्चों की शिक्षा और पोषण में अहम भूमिका निभाएगी।
Read More: धनबाद में 10 बेसहारा बच्चों को मिला नया जीवन, डालसा की “साथी” परियोजना बनी सहारा
“साथी” परियोजना का उद्देश्य
NALSA द्वारा शुरू की गई “साथी परियोजना” का उद्देश्य देश भर में रह रहे गरीब, बेसहारा, अनाथ और सड़क किनारे रहने वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्कॉलरशिप योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ना है। इस अभियान के तहत बच्चों को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग, दस्तावेज़ीकरण और सरकारी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।
इस बार पूर्वी टुंडी क्षेत्र में कार्यरत अधिकार मित्र ओमप्रकाश दास द्वारा इन 10 अनाथ बच्चों को चिन्हित किया गया था। तत्पश्चात सभी जरूरी कानूनी व प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें CWC धनबाद में पेश किया गया, जहां उनका काउंसलिंग और वेरिफिकेशन किया गया।
डालसा की सतत निगरानी और प्रतिबद्धता
न्यायाधीश श्री मयंक टोपनों ने जानकारी दी कि साथी परियोजना को प्रभावशाली बनाने के लिए जिला स्तर पर नियमित रूप से प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यरत अधिकार मित्रों के साथ समीक्षा बैठकें की जाती हैं। उनका कहना है कि “डालसा हर जरूरतमंद, लाचार और अनाथ बच्चे की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।”
Read More: कोर्ट में फिर आमने-सामने आए तेजप्रताप और ऐश्वर्या, जानिए अब क्या होगा!







