धनबाद – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) वीरेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन झालसा के तत्वावधान में किया गया.
8 बेंचों का गठन, 100 मामलों का निपटारा
अवर न्यायाधीश सह सचिव, डालसा मयंक तुषार टोपनो ने जानकारी दी कि इस मासिक लोक अदालत के दौरान कुल आठ बेंचों का गठन किया गया था, जिनके माध्यम से कुल 100 मामलों का निपटारा किया गया.
5.71 लाख की कुल राशि की हुई रिकवरी
लोक अदालत के दौरान कुल ₹5,71,533 की राशि की वसूली (रिकवरी) की गई, जो विभिन्न वादों के निपटारे के माध्यम से संभव हो सकी.







