रांची: खबर मन्त्र ने जन सरोकार की पत्रकारिता के तहत 11 जुलाई 2025 को अपने 13 वें स्थापना दिवस के मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. वहीं करीब 20 लोगों ने इस मौके पर रक्तदान कर जनहित का नेक काम किया. वहीं शिविर में एक सौ से अधिक लोगों ने अपनी जांच करायी, उन्हें चिकित्सकों ने परामर्श दिया.
2013 में ‘खबर मन्त्र’ की स्थापना
एक बड़े सपने के तहत प्रसिद्ध व्यवसायी अभय कुमार सिंह ने आज के ही दिन 2013 में ‘खबर मन्त्र’ की स्थापना की थी. दुर्भाग्वश वह आज हमलोगों के बीच नहीं हैं पर उनका जो सपना था, उसे पूरा करने में खबर मन्त्र परिवार दिलोजान से लगा हुआ है.
13 स्थापना दिवस समारोह के आज के मुख्य अतिथि थे- झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और भाजपा नेता ललित नारायण ओझा. अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, और अखबार के 12 साल के सफर पर अतिथियों ने अपनी बातें रखी. सबकी बातों में एक बात कॉमन थी, वह यह कि अखबार के संस्थापक डॉ अभय कुमार सिंह दूरदरश थे. उनके विचार नेक थे, वे अखबार के माध्यम से झारखंड में बदलाव देखना चाहते थे. उन्होंने अखबार को जरिया बनाया, ताकि दूर-दराज के लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचायी जा सके.
read more: झारखंड कैबिनेट के बड़े फैसले: पुलिस बल, पेंशन प्रणाली और शिक्षा व्यवस्था को मिली नई ऊर्जा
सबकी बात, सबके साथ
‘खबर मन्त्र’ का स्लोगन ‘सबकी बात, सबके साथ’ एक बड़े सोच की गवाह है. यह सोच खबर मन्त्र के संस्थापक स्व. डॉ. अभय कुमार सिंह की थी. इस मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया. कोरोना महामारी के दौरान चार सितंबर 2020 में डॉ अभय सिंह जी दुनिया छोड़ स्वर्ग चल बसे थे. संस्थान के 13वें स्थापना दिवस के मौके पर इसके अलावा नेत्र जांच, श्रवण जांच, दांतों की जांच, बीपी और सुगर जांच शिविर भी लगाया गया, जहां खबर मन्त्र परिवार के अलावा चिरौन्दी के लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया.
खबर मन्त्र लगातार आगे बढ़ रहा
झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि खबर मन्त्र की स्थापना एक ऐसे समय में हुआ, जब पूरी दुनिया बाजारवाद की चपेट में था. मीडिया भी उससे अलग इस अखबार ने अपनी अलग रास्ता अपनाते हुए निर्भिकता से लोगों की बात सरकार तक पहुंचाने में मददगार साबित हुआ. जो वैचारिक क्रांति दी. यह अखबार निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने स्थापना दिवस पर खबर मन्त्र परिवार को बधाई दी.
खबर मन्त्र में सबको समान अवसर
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि खबर मन्त्र अखबार में सभी को समान अवसर दिया जाता है. आम तौर पर मंत्री, विधायक, सांसद की बात तो न्यूज में आती ही है, लेकिन जो लोग समाज के लिए अच्छे काम कर रहे हैं, उनकी बात करने वाला कोई होना चाहिए. निश्चित रूप से खबर मन्त्र उनकी आवाज है.
खबर मन्त्र पूरे राज्य का अखबार
भाजपा के वरिष्ठ नेता व मजदूर नेता ललित नारायण ओझा ने कहा कि खबर मन्त्र अखबार एक ऐसा अखबार है, जिसमें पूरे झारखंड की समाचार पढ़ने को मिल जाता है. ज्यादातर न्यूज विस्तार से होती है. यह अखबार झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर खबर मन्त्र संस्थान के मुद्रक, प्रकाशक मंजू सिंह, प्रधान संपादक सौरभ कुमार सिंह, संपादक अविनाश ठाकुर, सिटी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रजापति, बासुकीनाख पांडेय, कुंदन कुमार सिंह, महाप्रबंधक रमाशंकर सिंह ऊर्फ गुल्लू बाबू, डायरेक्टर वृंदा मीडिया पब्लिकेशन सिद्धार्थ सिंह, खबर मन्त्र डिजिटल के संपादक राजेश सिंह तथा संचालन कर रहे संजीव कुमार, समीर हेजाजी समेत खबर मन्त्र परिवार के बड़ी संख्या में सहकर्मी मौजूद थे.










