कोडरमा। विद्या भारती संस्कृत शिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र, हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सेक्रेड हार्ट स्कूल के 17 छात्रों का चयन हुआ है। सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र दिया गया। जबकि इसमें तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।
राष्ट्रीय स्तर पर निशा शर्मा को प्रथम स्थान, असदक शहजाद को द्वितीय स्थान और शशि शेखर को तृतीय स्थान मिला है। इन तीनों छात्रों को प्रमाण-पत्र के साथ मेडल भी दिया गया है। चयनित छात्रों में सुमित कुमार, वैष्णवी कुमारी, राजवीर मोदी, शौर्य तिवारी, प्राची कुमारी, वीणा कुमारी, खुशी सिंह, सृष्टि कुमारी, बबली कुमारी, साक्षी राज, पीयूष राज मोदी, शिवम यादव, आराध्या जायसवाल और एंजेल भारती के नाम शामिल हैं। स्कूल असेंबली में इन बच्चों को स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने मेडल पहनाकर और प्रमाण-पत्र देकर सभी को बधाई दी।
वहीं प्राचार्य ने कहा कि हर तरह की प्रतियोगिता में सेके्रड हार्ट स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के चतुर्दिक विकास का हर संभव प्रयास किया जाता है। ऐसे कई कार्यक्रम कराए जाते हैं जहां बच्चों की प्रतिभा निखरती है। इसके अलावा इस परीक्षा में सफल होने पर निदेशक प्रमोद कुमार, एकेडमिक कोआॅर्डिनेटर प्रवीण कुमार और हिंदी शिक्षक मनोज कुमार पांडेय को भी प्रमाण-पत्र दिया गया है।