IRCTC: रांची रेलवे पुलिस ने एक ऑपरेशन के तेहत एक दलाल को गिरफ्तार किया है. यह दलाल लम्बे समय ऑनलाइन टिकट्स की हेरा फेरी कर यात्रियों को चूना लगा रहा था.
जानकारी के मुताबिक़ ये दलाल पिछले काफी समय से अवैध टिकट बुकिंग का धंधा कर रहा था. आरोपी पर 335 फर्जी IRCTC यूज़र आईडी बनाकर टिकट की कालाबाजारी करने का आरोप है. इस अवैध टिकट बुकिंग के धंधे से ये आदमी अब तक रेलवे का लाखों का नुक्सान कर चूका है, साथ ही कई यात्रियों को ऐसा करके ठग भी चूका है.
दलाल से न करायें टिकट बुकिंग
RPF को इस फर्जीवाड़े की सूचना साइबर निगरानी के दौरान मिली, जिसमे संदिग्ध यूज़र की गतिविधियों का विश्लेषण किया गया.शक तब हुआ जब एक ही लोकेशन से एक साथ सैकड़ों आईडी लॉगिन होती पाई गई , जिसके बाद से रेलवे के सुरक्षा बलों ने इस दलाल को पकड़ने की एक योजना बनाई.
इस सन्दर्भ में RPF के अधिकारीयों ने आम यात्रियों से थोड़ी सतर्कता बरतने की बात कही है और साथ ही उनसे इन दलालों से बच के रहने की बात कही है और केवल IRCTC ऐप से ही टिकट बुक करने का आग्रह किया है.
यात्रियों के लिए चेतावनी:
– किसी एजेंट या दलाल से महंगे दाम पर टिकट न लें.
– यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत RPF को सूचित करें.







