Jharkhand News: लातेहार सदर थाना क्षेत्र के टेमकी गांव में आयोजित जितिया जतरा मेले के दूसरे दिन बुधवार देर शाम चाउमीन खाने के बाद 35 बच्चे बीमार पड़ गए। बीमार बच्चों की उम्र 3 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया राजेश उरांव और जीप सदस्य विनोद उरांव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को एम्बुलेंस से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण सभी की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
वहीं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि, “सभी बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई थी। समय पर इलाज हो गया, इसलिए स्थिति नियंत्रण में है।”
प्रशासन से अपील
स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने प्रशासन से मेले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच और फूड वेंडर्स पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
read more- सिंदरी की युवती प्रेमनगर के युवक के साथ लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
read more- उत्तराखंड में फिर फटा कहर का बादल! चमोली में 6 घर जमींदोज, 7 लोग गायब!







