Entertainment News: हाल ही में शुरु हुआ रियलिटी शो “Rise & Fall” इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. इस शो में टेलिविजन जगत के कई बड़े-बड़े सुपरस्टार नजर आ रहें है. इन्हीं में से एक है धनश्री वर्मा, जो एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार भी है. उन्होनें इस शो के दौरान क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक और एलिमिनी को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की.
“जो भी हुआ वह सब हमारी आपसी सहमति से हुआ”
हालिया एपिसोड में जब सिंगर आदित्य नारायण ने धनश्री से उनकी शादी और तलाक को लेकर सवाल किया तो, धनश्री ने अपनी जिदंगी से जुड़ी कई ऐसी बातें बताई, जिसको सुनकर उनके फैंस भी हैरान है. उन्होनें कहा कि, अधिकारिक तौर पर हम दोनों को अलग हुए लगभग एक साल हो गया है. और जो भी हुआ वह सब हमारी आपसी सहमति से हुआ.
Read more- झारखंड में चमत्कार या विज्ञान? ज़मीन से निकली ‘बादलों’ की परत, देखें वीडियो
“60 करोड़ रुपए एलिमनी मांगी है, यह..”
लेकिन, लोगों का कहना कि मैंने चहल से 60 करोड़ रुपए एलिमनी मांगी है, यह बिलकुल झूठ है. सिर्फ इसलिए कि मैं चुप हूं, इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी कह सकते हैं.” धनश्री ने Trollers को जवाब देते हुए कहा कि वे सिर्फ उन्हीं को जवाब देती हैं जिनकी उन्हें परवाह है.
“मैं आज भी चहल का सम्मान करती हूं.”
वहीं, वह आगे कहते नजर आईं कि, उनकी और चहल की शादी को चार साल हो चुके थे और उससे पहले वे दोनों एक दूसरे को 6-7 महीने डेट कर चुके थे. लेकिन, “जब मैंने वो झूठी खबरें पढ़ीं तो मुझे समझ नहीं आया कि ये सब क्यों फैलाया गया, मुझे ये सब सुनकर बहुत दुख हुआ. लेकिन मैं आज भी चहल का पहले के ही तरह सम्मान करती हूं.” उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि वे अब किसी नई रिलेशनशिप में जाने के लिए तैयार नहीं हैं.
Read more- Weather Update: झारखंड में आज भी जोरदार बारिश की संभावना, इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी












