गिरिडीह: बिरनी प्रखंड में गरीब राशन कार्डधारियों को समय पर राशन न मिलने के खिलाफ भाकपा माले (लिबरेशन) ने आंदोलन का ऐलान किया है. पार्टी ने बीडीओ बिरनी को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जुलाई और अगस्त का राशन वितरित नहीं किया गया, तो 1 जुलाई को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
राशन वितरण में गड़बड़ी पर ग्रामीणों का बढ़ता आक्रोश
पार्टी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार, जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन 30 जून तक सभी कार्डधारियों में बांटने का आदेश था. लेकिन बिरनी प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों में केवल जून महीने का राशन वितरित किया गया है. जुलाई और अगस्त का राशन अब तक नहीं मिलने से गबन की आशंका जताई जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
प्रशासन को चेतावनी: लापरवाही पर घेराव की चेतावनी
भाकपा माले ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि तय समय पर राशन वितरण नहीं हुआ, तो 1 जुलाई को होने वाला घेराव पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम होगा. पार्टी ने प्रशासन से इसकी जवाबदेही लेने की मांग की है.
भाकपा माले के प्रखंड सचिव शेखर सुमन का बयान
भाकपा माले के प्रखंड सचिव शेखर सुमन ने कहा, “सरकार गरीबों को राशन देने का दावा करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है. हम गरीबों का हक छिनने नहीं देंगे.
निष्क्रिय प्रशासनिक तंत्र पर सवाल उठाते हुए भाकपा माले का विरोध
ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण में हो रही लापरवाही प्रशासनिक तंत्र की निष्क्रियता को उजागर करती है. भाकपा माले का कहना है कि प्रशासन की यह लापरवाही गरीबों के अधिकारों का हनन कर रही है, और इसका विरोध किया जाएगा.







