Dhanbad: कुमारधुबी-कालीमंडा मार्ग के पास सड़क किनारे जमा कचरे के अंबार से फैल रही दुर्गंध और राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए ज़िप सदस्य गुलाम कुरैशी ने शनिवार को निजी खर्च पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की मदद से सड़क किनारे फैले कचरे को हटाया गया।
मैथन सिरामिक पर गरीबों के शोषण का आरोप, कहा—”जनता से धोखा नहीं कर सकता”
गुलाम कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कालीमंडा के पास कचरे का ढेर इतना बढ़ चुका था कि वह जीटी रोड तक लगभग पांच फीट तक फैल गया था। इससे आमजन को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से प्रतिदिन प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं, बावजूद इसके आज तक किसी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया।
जब उनसे पूछा गया कि पहले इस क्षेत्र की सफाई मैथन सिरामिक द्वारा कराई जाती थी, तो अब निजी स्तर पर सफाई क्यों करवाई गई, इस पर उन्होंने साफ कहा, “मैं अपने क्षेत्र की जनता से धोखाधड़ी नहीं कर सकता। मैथन सिरामिक गरीबों का शोषण कर रहा है, इसलिए अब उनके सहयोग से कोई काम नहीं करेंगे।”







