हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट : एशिया कप टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम आएगी भारत, ये टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक होगा. ये टूर्नामेंट भारत के राज्य बिहार के राजगीर में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां बहुत जोरों से चल रही है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का भारत में प्रवेश वर्जित कर दिया गया था, पर इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की हॉकी टीम को भाग लेने के लिए अनुमति दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तान टीम के भारत आने को लेके संदेह था पर खेल मंत्रालय से जानकारी आई की की इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को रोकना मतलब ओलिंपिक चार्टर का उल्लंघन करना होगा.
महिला एशिया चैंपियनशिप का भी हुआ था आयोजन
बता दें की राजगीर में इससे पहले भी महिला एशिया चैंपियन शिप का आयोजन सफलतापूर्वक 2024 में हो चूका है, जिसमे भारतीय टीम की विजय हुई थी. बिहार के खेल महानिदेशक रविन्द्रन शंकरण ने कहा की एशिया कप में भाग लेने वाली साड़ी टीम्स राजगीर में ही ठहरेंगी. स्टेडियम को इंटरनेशनल गेम्स के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. इस मामले में अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा की ये फैसला bihar और हॉकी दोनों के लिए सकारत्मक साबित होगा.
कौनसी टीम्स होंगी शामिल
इस टूर्नामेंट में भारत, जापान, पाकिस्तान, चाइना, ओमान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे के साथ और आठ टीम लेंगी हिस्सा.जानकारी के अनुसार सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान दिया गया है, भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में तो खासकर सुरक्षा बढाया जायेगा. bihar सरकार का कहना है की वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार है और ये टूर्नामेंट बिहार वासियों और राज्य के लिए एक पहचान स्थापित करने का एक अवसर है.












