रांची: शराब दुकानों के संचालन में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. अब रांची जिले की सभी 166 खुदरा शराब दुकानों की जिम्मेदारी होमगार्ड के जवानों को सौंपी जाएगी. इनमें 76 विदेशी, 41 देशी और 49 कंपोजिट शराब दुकानें शामिल हैं.
विदेशी पर तीन देशी पर एक और कंपोजिट पर दो
सूत्रों के अनुसार, विदेशी दुकानों पर तीन-तीन, देशी पर एक और कंपोजिट दुकानों पर दो-दो जवानों की तैनाती की योजना तैयार की गई है. कुल मिलाकर, उत्पाद विभाग से संबंधित दुकानों पर 367 होमगार्ड जवानों की मानी जा रही है.
read more: 8 जुलाई का राशिफल: जानिए आज का दिन आपके लिए क्या नया लेकर आया है?
नियम लागु करने में लग सकता है समय
जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस संबंध में होमगार्ड समादेष्टा को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं. डीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि दुकानों की नियमावली लागू करने में दो माह तक का समय लग सकता है. प्लेसमेंट एजेंसियों के संचालन में आ रही गड़बड़ियों को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है ताकि दुकानों का संचालन अधिक अनुशासित और सुरक्षित हो सके. ज़िला प्रशासन का कहना है कि इस कदम से शराब दुकानों की व्यवस्था में पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों को प्राथमिकता दी जाएगी.







