Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की हालिया बैठक में राज्य की प्रशासनिक और जनसेवा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. पुलिस विभाग के सभी थानों के लिए कुल 1697 दोपहिया वाहन (TVS Apache) और 1255 चारपहिया वाहन (Mahindra Bolero) की खरीद को स्वीकृति दी गई है. दोपहिया वाहनों की खरीद में ₹20.41 करोड़ तथा चारपहिया वाहनों की खरीद में ₹126.38 करोड़ खर्च किये जायेंगे. प्रति Apache की कीमत ₹1,14,573 और प्रति Bolero की कीमत ₹9,59,000 निर्धारित की गई है.
त्वरित कार्रवाई और अपराध नियंत्रण क्षमता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद
इन वाहनों से पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई और अपराध नियंत्रण क्षमता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है. इसके साथ ही राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत एकीकृत पेंशन योजना के संचालन को मंजूरी दी गई है. जो कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना का विकल्प नहीं चुन पाए थे, वे अब इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिसमें राज्य सरकार का अंशदान 18.5% होगा. यह कदम कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है.
पदों का प्रत्यर्पण एवं स्वीकृति दी गई
इसके अतिरिक्त, शिक्षा विभाग में कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु झारखंड अवर शिक्षा सेवा के तहत मौजूदा आवश्यकता के अनुसार पदों का प्रत्यर्पण एवं स्वीकृति दी गई है. राज्य के 318 प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, साथ ही 130 पद लेवल-7 के और 17 पद लेवल-8 के स्वीकृत किए गए हैं. यह निर्णय राज्य की शिक्षा व्यवस्था में प्रशासनिक दक्षता और गुणवत्तापूर्ण निगरानी सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.







