Chirag paswan death threat: पटना एयरपोर्ट को उड़ा डालने की मिली धमकी, बता दें कली ये पिछले 2 महीने में दूसरी बार हुआ है जब पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. एयरपोर्ट डायरेक्टर को 11 जुलाई को देर रात एक धमकी भरा मेल आता है वो भी उनके आधिकारिक ID पर , जिसमे बम से उड़ाने की बात कही गई थी. ये मेसेज देखते ही डायरेक्टर ने सबको सूचित किया जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.
रात 10 बजे हुई बैठक
जिसके बाद स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए BTAC की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई. ये बैठक पटना एयरपोर्ट के प्रशाशनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में रात 10 बजे के करीबन की गई. एक घंटे की बैठक के बाद इस धमकी को गैर विशिष्ट करार कर दिया गया.
धमकी के बाद सुरक्षा को देखते हुए पुरे एयरपोर्ट की अच्छे से तलाशी ली गई साथ ही पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा और टाइट कर दी गई है और निगरानी भी बढ़ा दी गई है.
धमकी देने वाले की लोकेशन अब तक अज्ञात है
पटना एयरपोर्ट के थानेदार अमित कुमार ने इस मामले में बताया की केस साइबर थाने में दर्ज किया गया है. इसके साथ ये भी बताया की धमकी भेजने वाले की लोकेशन अब तक पता नहीं लग पाई है पर उसपे काम जारी है, जांच परताल की जा रही है.












