india vs england : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है. शनिवार को इस टेस्ट का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है.
भारत ने आज तीसरे दिन तक 242 रन की पारी खेल ली है और अभी तक केवल 3 ही विकेट गवाए है. भारतीय टीम इंग्लैंड के लक्ष्य के पास पहुचने से अभी भी 145 रन से पीछे है. फ़िलहाल क्रीज़ पर केएल राहुल और रिषभ पन्त टीम की कमान संभाले हुए और दोनों ने अब तक फिफ्टी की पार्टनरशिप की साझेदारी कर ली है, और इसके साथ ही केएल राहुल ने अपने खुदके भी फिफ्टी रन पुरे कर लिए है. भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 145 रन 3 विकेट के नुकसान से की थी.
पहले दिन इंग्लैंड की टीम 387 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी और जसप्रीत बुम्राह ने 5 विकेट लिए थे.












