रांची: सदान विकास परिषद की केंद्रीय समिति की बैठक आज डिप्टी पड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय में परिषद के अध्यक्ष प्रो. पांडे हिमांशु नाथ राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में झारखंड में निवास करने वाले 78% सदान समुदाय के मौलिक अधिकारों और सम्मान की रक्षा को लेकर एक अहम निर्णय लिया गया.
विशाल बैठक का आयोजन 19 जुलाई को
बैठक में तय किया गया कि 19 जुलाई 2025, रविवार को रांची जिले के नगड़ी प्रखंड में एक राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में परिषद की केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. आयोजन की जिम्मेदारी प्रधान महासचिव विजय महतो को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि यह बैठक परिषद के आवासीय कार्यालय में होगी और इसे सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा.
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में परिषद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कश्यप, उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप सोनी, डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा, मो. जावेद, लोहरदगा से बृजेंद्र सिंह, दुमका से राधेश्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल थे.
राजनीतिक दलों की चुप्पी पर नाराज़गी
सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि झारखंड के राजनीतिक दल बहुसंख्यक सदान समुदाय के अधिकारों पर मौन हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संख्या हमारे पक्ष में है, लेकिन हमें अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नगड़ी में होने वाली आगामी बैठक में आंदोलन की रूपरेखा, नीतिगत मांगें और सामाजिक जागरूकता अभियान की दिशा तय की जाएगी.







