Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लुगू पहाड़ी इलाके में एक बार फिर भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, इस घटना में दो नक्सली के मारे जाने की सूचना है, एक कि पहचान 25 लाख के ईनामी नक्सली कुंवर मांझी के रूप में हुई है। जिसे मार गिराया गया है, फिलहाल घटना स्थल से पुलिस ने दो नक्सलियों के शव को बरामद किया है। वहीं कोबरा बटालियन के 1 जवान के घायल होने की सूचना थी, जिन्हे एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही जवान शहीद हो गए है। घटना स्थल से सुरक्षा बल के जवानों ने एक एके 47 राइफल, और काफी संख्या में गोलिया बरामद की गई है।
एक करोड़ के इनामी नक्सली समेत आठ उग्रवादी मारे गए
बता दें कि यह मुठभेड़ उसी लुगू पहाड़ी क्षेत्र में हुई, जहां अप्रैल महीने में एक करोड़ के इनामी नक्सली समेत आठ उग्रवादी मारे गए थे. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नक्सल गतिविधियों की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो गए, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका है.
read more- झारखंड में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, रांची समेत 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
रुक-रुक कर गोलीबारी जारी
बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ झुमरा और लुगू पहाड़ी के बीच के क्षेत्र में सुबह 5 बजे हुई है. सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि नक्सली एक बार फिर लुगू पहाड़ी इलाके में सक्रिय है। जिसके बाद एक टीम को जंगल में सर्च अभियान के लिए भेजा गया। इसी बीच सुरक्षा बल के जवानों को देखते हुए नक्सलियों ने पहले फायरिंग शुरू कि जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी नक्सलियों पर गोलिया बरसानी शुरू कर दी। फिलहाल दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं पूरे इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है और पूरे इलाके में रुक रुक कर गोलीबारी जारी है।






