Jharkhand News– झारखंड के दुमका जिले के बाबा बासुकिनाथ धाम में चल रहे श्रावणी मेला 2025 के दौरान दो कांवरियों की मौत हो गई. एक कांवरिया की मौत चलती ऑटो से गिरने के कारण हुई, जबकि दूसरे की हार्ट अटैक से जान चली गई. इस घटना से श्रद्धालुओं और प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया.
ऑटो से गिरकर कांवरिया की मौत
पहली घटना में बिहार के गया जिले के रवींद्र चौधरी, जो परैया थाना क्षेत्र के निवासी थे, जरमुंडी बाजार के पास चलती ऑटो से गिर पड़े. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी जरमुंडी लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर किया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
read more- चाकुलिया रेल हादसा: झाड़ग्राम के पास ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की दर्दनाक मौत
Heart Attack से कांवरिया की मौत
दूसरी घटना में, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पुरुषोत्तम कुमार सोनी की तबीयत उस वक्त बिगड़ गई जब वे बासुकिनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए जा रहे थे. रास्ते में ही वे बेहोश होकर गिर पड़े. उपचार के बाद उन्हें भी दुमका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हृदयाघात से मौत हो गई. परिवार की अनुमति पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, और शव उन्हें सौंप दिया गया.
श्रावणी मेला से मंदिर को 9.9 लाख रुपये की आय
श्रावणी मेला के सातवें दिन (17 जुलाई) शाम 4 बजे तक 75,925 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकिनाथ पर जल चढ़ाया:
- सामान्य रूट से: 68,355 श्रद्धालु
- शीघ्र दर्शनम से: 2,900 श्रद्धालु
- जलार्पण काउंटर से: 4,670 श्रद्धालु
मंदिर प्रशासन को इससे लगभग ₹9,92,316 की आय हुई:
- शीघ्र दर्शनम शुल्क से: ₹8,70,000
- गोलक दान से: ₹81,350
- अन्य स्रोतों से: ₹40,966
प्रशासन की अपील: श्रद्धालु बरतें सावधानी
श्रावणी मेला में लाखों कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और भीड़-भाड़ से बचने की अपील की है. स्वास्थ्य सुविधाएं और मेडिकल टीमें लगातार तैनात हैं, लेकिन दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी स्वास्थ्य स्थिति का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है.







