सोशल मीडिया पर Monalisa का फर्स्ट लुक वायरल….महाकुंभ में वायरल होकर चर्चा में आईं मोनालिसा अब फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म ‘The Diary of Manipur’ की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसका निर्देशन कर रहे हैं सनोज मिश्रा.
पहली झलक में दुल्हन बनीं Monalisa, सोशल मीडिया पर छाया लुक
फिल्म के सेट से मोनालिसा की ब्राइडल लुक वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे पारंपरिक पहनावे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने खुद सोशल मीडिया पर उनकी फर्स्ट लुक शेयर की है.
‘भीषण गर्मी भी नहीं रोक पाई हमारी टीम को’ – सनोज मिश्रा
डायरेक्टर ने लिखा – “भीषण गर्मी भी हमारी टीम के हौसले पर भारी नहीं पड़ी. सब जी-जान से इस प्रोजेक्ट को साकार करने में लगे हैं.”
‘मेरी कहानी अब शुरू हो रही है’ – सनोज मिश्रा की वापसी
सनोज मिश्रा, जो हाल ही में एक रेप केस में जेल जा चुके हैं और अब बेल पर हैं, ने अपने कैप्शन में लिखा “लोग कह रहे थे मेरी कहानी खत्म हो गई है, लेकिन असल कहानी अब शुरू हो रही है.”
‘The Diary of Manipur’ – सिर्फ फिल्म नहीं, सनोज मिश्रा का सपना
डायरेक्टर ने इसे एक फिल्म नहीं बल्कि “अपने सपनों की वापसी” बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता की शुभकामनाओं से यह सब संभव हो पाया.











