45 मिनट के लिए होगा टेक्निकल मेंटेनेंस, ग्राहकों को ट्रांजैक्शन में हो सकती है परेशानी…..देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को आज रात एक अस्थायी असुविधा के लिए अलर्ट कर रहा है. बैंक ने सूचित किया है कि आज रात 12:15 बजे से 1:00 बजे तक उसकी UPI सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इस दौरान ग्राहकों को पैसे भेजने और प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए होगा डाउनटाइम
SBI ने यह स्पष्ट किया है कि यह डाउनटाइम एक जरूरी टेक्निकल मेंटेनेंस और सिस्टम अपग्रेडेशन के तहत रखा गया है. इसका उद्देश्य है भविष्य में ग्राहकों को और बेहतर और निर्बाध डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना.
बैंक ने दी UPI लाइट इस्तमाल करने की सलाह
इस टेक्निकल ब्रेक के दौरान SBI ने अपने ग्राहकों को UPI Lite सेवा का विकल्प अपनाने की सलाह दी है. यह सेवा बैंक सर्वर डाउन होने पर भी काम करती है, जिससे छोटे लेन-देन बिना किसी बाधा के पूरे किए जा सकते हैं.
क्या है UPI लाइट और कैसे करें इस्तेमाल?
UPI Lite दरअसल UPI का एक हल्का और तेज वर्जन है, जिसे छोटे ट्रांजैक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें ₹500 तक के भुगतान बिना हर बार PIN डाले किए जा सकते हैं.
UPI लाइट का इस्तेमाल ऐसे करें:
- कोई भी UPI ऐप खोलें – PhonePe, Google Pay, Paytm या BHIM.
- होमस्क्रीन पर ‘UPI लाइट’ सेक्शन में जाएं.
- SBI अकाउंट लिंक करके सेवा को एक्टिव करें.
- अपने UPI लाइट वॉलेट में 2,000 तक बैलेंस ऐड करें.
- अब आप छोटे ट्रांजैक्शन बिना बैंक अप्रूवल का इंतज़ार किए कर सकते हैं.
यह सेवा किराना स्टोर, चाय की दुकान, ऑटो, ट्रैवल किराया जैसे खर्चों के लिए बेहद उपयोगी है. साथ ही इसमें हर ट्रांजैक्शन पर SMS या PIN की जरूरत भी नहीं होती.
इससे पहले 2 जुलाई को भी आई थी दिक्कत
गौरतलब है कि इससे पहले 2 जुलाई को भी SBI की डिजिटल सेवाएं ठप हो गई थीं. उस दिन YONO, UPI, RTGS, NEFT, INB और IMPS जैसी सेवाओं में यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. डाउन डिटेक्टर के अनुसार दोपहर 12:45 से 2:00 बजे के बीच 800 से ज्यादा यूजर्स ने SBI सेवाओं को लेकर शिकायत दर्ज की थी.












