चाईबासा: माओवादियों की नापाक साजिश को चाईबासा पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपाकर रखे गए करीब 35 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह नकदी माओवादियों द्वारा इलाके में बारूदी सुरंग बिछाने और विस्फोटक सामग्री खरीदने के उद्देश्य से छिपाकर रखी गई थी। पुलिस टीम ने बरामदगी के दौरान पाया कि रुपयों की 35 गड्डियों को प्लास्टिक और पेपर में लपेटकर स्टील के केन में रखा गया था। इन केनों को जमीन में गहराई से दफनाया गया था ताकि किसी को शक न हो।
चाईबासा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी केनों को जब्त कर थाना ले जाया है, जहां रुपयों की गिनती की जाएगी। फिलहाल अनुमान है कि बरामद रकम लगभग ₹35 लाख के आसपास है। गिनती के बाद ही सटीक राशि की पुष्टि की जाएगी।
इस कार्रवाई को माओवादियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। चाईबासा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की कार्रवाइयों से माओवादी गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।








