Mahi New Look: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं — इस बार उनके क्रिकेटिंग शॉट्स या कप्तानी के लिए नहीं, बल्कि उनके लेटेस्ट हेयरस्टाइल को लेकर। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम (Aalim Hakim) ने हाल ही में धोनी के कुछ स्टूडियो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए।
इन तस्वीरों में एमएस धोनी ने एक नया शार्प और स्ट्रक्चर्ड हेयरकट अपनाया है। उनके साइड्स फेड हैं, क्राउन एरिया पर वॉल्यूम है और टॉप को इस तरह स्टाइल किया गया है जो उनके लुक को और भी यंग और फ्रेश बना रहा है। साथ में ट्रिम की गई दाढ़ी और उनकी अब भी दमदार जबड़े की बनावट (chiseled jawline) उन्हें और भी आकर्षक बना रही है।
धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने लंबे बालों के साथ वह फैंस के बीच फौरन पॉपुलर हो गए थे। फिर चाहे वो 2007 का टी20 वर्ल्ड कप हो, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप या 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी — माही ने हर बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाई और एक आइकन बन गए।
हालांकि एमएस धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह आज भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हैं। 44 की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्टाइल का जवाब नहीं।
अगर कोई कहे कि धोनी अब 44 साल के हैं, तो शायद कोई यकीन न करे — इतनी जवानी उनके लुक में अब भी नजर आती है।









