AirIndia Flight: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 को रविवार रात चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरलाइन ने इसकी वजह तकनीकी खराबी और खराब मौसम बताई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, विमान ने रात 8:17 बजे उड़ान भरी थी और 10:45 बजे दिल्ली पहुंचना था।
फ्लाइट में सवार कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने X (ट्विटर) पर दावा किया कि चेन्नई में पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे पर एक अन्य विमान खड़ा था, जिसके चलते पायलट ने प्लेन को दोबारा हवा में ले जाकर दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग कराई। वेणुगोपाल ने कहा कि फ्लाइट में कई सांसद और यात्री मौजूद थे और यह एक बड़ा हादसा टलने जैसा था।
हालांकि, एअर इंडिया ने वेणुगोपाल के दावे को खारिज करते हुए कहा—”चेन्नई ATC ने पहली लैंडिंग कोशिश के दौरान गो-अराउंड का निर्देश दिया था, लेकिन इसका कारण रनवे पर दूसरा विमान नहीं था।” एयरलाइन के मुताबिक, फ्लाइट को डायवर्ट करना केवल सावधानी के तौर पर किया गया था।
सोमवार सुबह, वेणुगोपाल ने फिर बयान देते हुए कहा कि पायलट ने खुद घोषणा की थी कि रनवे पर दूसरा विमान है और एयरलाइन इस मामले में झूठ बोल रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत DGCA से भी की है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 19 जुलाई को एअर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को टेकऑफ के 16 मिनट बाद तकनीकी गड़बड़ी के चलते वापस लौटना पड़ा था।







