Breaking News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके CM आवास (Civil Lines) में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय सैकड़ों लोग अपनी शिकायतें लेकर वहां मौजूद थे।
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने बताया कि आरोपी ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर खींचा, जिससे वह मेज के कोने से टकरा गईं और उनके सिर पर चोट लगी। हालांकि, थप्पड़ मारने की बात को उन्होंने गलत बताया।
दिल्ली CM ऑफिस ने हमले की पुष्टि की
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया –
“आज जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया। आरोपी को तुरंत दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ जारी है।”
आरोपी का नाम और पहचान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया (41 वर्ष) के रूप में हुई है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।
चश्मदीदों ने क्या कहा?
- शैलेंद्र कुमार (उत्तम नगर निवासी): “मैं सीवर की शिकायत लेकर आया था। तभी अचानक अफरा-तफरी मच गई। किसी ने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मार दिया। यह बेहद गलत हुआ।”
- अंजली (दिल्ली निवासी): “अगर कोई फर्जी व्यक्ति मुख्यमंत्री तक पहुंचकर हमला कर सकता है, तो यह बेहद गंभीर सुरक्षा चूक है।”
प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा – पहले से कर रहा था रेकी
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा –
“यह हमला बेहद निंदनीय है। हमें जानकारी मिली है कि आरोपी पिछले 24 घंटे से मुख्यमंत्री की रेकी कर रहा था। उसने उनके शालीमार बाग आवास और सिविल लाइंस क्षेत्र में रात भी बिताई थी। आज जब वह जनसुनवाई में पहुंचा, उसके पास कोई कागज नहीं था। सीधे मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया।”
उन्होंने बताया कि CM रेखा गुप्ता के हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल उनका CM आवास पर ही इलाज चल रहा है और मेडिकल जांच (MLC) भी की गई है।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव और कई मंत्री सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री का हालचाल जाना। वहीं, आम नागरिकों और विपक्ष ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।













