रांची। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच खेल, विशेषकर फुटबॉल के क्षेत्र में झारखंड की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
भुटिया ने झारखंड के युवाओं की सराहना
भुटिया ने झारखंड में फुटबॉल के प्रति युवाओं की गहरी रुचि औऱ प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने राज्य में खेल सुविधाओं के विस्तार औऱ खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए बेहतर आधारभूत संरचना की आवश्यकात पर भी अपने विचार साझा किए।
झारखंड हे खेलों की धरती
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भूटिया का स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड खेलों की धरती है और यहां की युवा पीढ़ी में अपार संभावनाएं है। उन्होंने आश्वास्त किया कि राज्य सरकार खेल प्रतिभागियों को बढ़ावा देने औऱ खिलाड़ियों को प्रोत्साहना देने के लिए निरंतर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड से अधिक से अधिक खिलाड़ी देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे है।
फुटबॉल के विकास के लिए सकारात्मक कदम
फिलहाल भूटिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस मुकालात को राज्य में फुटबॉल के विकास के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है। ऐसा इस लिए क्योंकि राज्य लगातार हॉकी औऱ क्रिकेट जैसे खेल में बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है। यहां कि खिलाड़ियों कि बात की जाए तो लगातार राज्य की खिलाड़ियां ना सिर्फ राज्य बल्कि देश का नाम भी रौशन कर रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बाइचुंग भूटिया की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह मुलाकात राज्य को फुटबॉल के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए एक बेहतर प्रयास की और आगे बढ़ाया जा रहा है।







