Irfan Pathan controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ अपने रिश्तों और भारतीय टीम के अंदर की दोस्ती पर खुलकर बात की।
हुक्का विवाद से उठी बहस
सोशल मीडिया पर फैले एक वीडियो में इरफान पठान ने दावा किया था कि धोनी हुक्का पीते थे और उन खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह देते थे, जो उनके साथ बैठकर हुक्का पीते थे। इस बयान ने क्रिकेट फैंस के बीच खूब बवाल मचाया और लोग सोशल मीडिया पर पठान का मजाक उड़ाने लगे।
“रैना-उथप्पा और धोनी थे मेरे सबसे करीबी दोस्त”
वायरल हुए एक और वीडियो में इरफान पठान ने बताया कि उनके सबसे करीबी दोस्त सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और एमएस धोनी थे। उन्होंने कहा –
“जब हम साथ खेलते थे तो ये तीनों खिलाड़ी मेरे बिना खाना नहीं खाते थे और मैं भी इनके बिना नहीं खाता था। हमारी दोस्ती बेहद गहरी थी।”
क्यों हुआ करियर अचानक खत्म?
इरफान पठान का इंटरनेशनल करियर साल 2012 में थम गया। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में पांच विकेट झटके थे। बावजूद इसके, उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।
कई मौकों पर पठान ने संकेत दिया कि धोनी की कप्तानी का असर उनके करियर पर पड़ा। हालांकि, चयनकर्ताओं या टीम मैनेजमेंट ने कभी भी इसका कारण सार्वजनिक नहीं किया।
इरफान पठान का क्रिकेट रिकॉर्ड
- टेस्ट: 29 मैच, 1105 रन, 100 विकेट, 7 बार पांच विकेट और 2 बार दस विकेट का कारनामा।
- वनडे: 120 मैच, 1544 रन और 173 विकेट।
- टी20I: 24 मैच, 172 रन और 28 विकेट।
इरफान पठान की गिनती भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडरों में होती है। फैंस आज भी मानते हैं कि उनका करियर बहुत जल्दी खत्म हो गया।













