GST Council Meeting 2025: 56वीं जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक आज से राजधानी दिल्ली में शुरू हो गई है। इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) कर रही हैं। बैठक का मुख्य एजेंडा जीएसटी टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव से जुड़ा है।
क्या है प्रस्ताव?
- मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) करने का प्रस्ताव है।
- हानिकारक उत्पादों (तंबाकू, शराब आदि) के लिए 40% का विशेष टैक्स स्लैब रखने की तैयारी है।
- इससे 12% और 28% स्लैब को खत्म किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान बड़े जीएसटी सुधार का ऐलान किया था। इसी के बाद यह बैठक खास मानी जा रही है।
जीएसटी क्या है?
- Goods and Services Tax (GST) एक अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) है।
- भारत में इसे 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था।
- यह संविधान में 122वें संशोधन विधेयक के जरिए आया।
- दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में इसी तरह का टैक्स सिस्टम लागू है।
क्यों अहम है यह बैठक?
- टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने का लक्ष्य।
- आम जनता और बिजनेस सेक्टर दोनों को राहत की उम्मीद।
- राज्यों और केंद्र के बीच राजस्व बंटवारे पर भी चर्चा संभव।













