Ranchi News: रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब पौने सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सरला बिरला स्कूल की बस (नंबर JH 01 2303) और एक स्कूटी की जोरदार टक्कर में स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस तेज रफ्तार में थी और खेलगांव के पास अचानक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ी और बस का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया। हेलमेट समेत उसका सिर कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय छात्रा अपने छोटे भाई को स्कूटी पर बैठाकर मंदिर पूजा करने जा रही थी। टक्कर के बाद भाई सड़क के दूसरी ओर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। मृतक छात्रा के पिता श्याम लालपुर के डिस्टलरी बाजार में मछली बेचने का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में मातम पसर गया।
read more- वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बने माता-पिता, घर आया नन्हा राजकुमार!
गुस्साए लोगों ने सड़क को किया जाम
हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और दोषी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि चालक मौके से फरार हो गया। खेलगांव थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी बस चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीले रंग की बस के शक्ल में यमराज!
लेकिन देखा जाए तो सुबह के समय रांची की तमाम सड़कों पर पीले रंग की बस के शक्ल में यमराज चलते है। ऐसा इस लिए क्यों कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब स्कूल बस से किसी की मौत हुई है। कई बार ऐसी घटना सामने आती है। बस के चालक सड़कों पर काफी तेजी से बस को चलते है। जिस से लोगों को काफी परेशानी होती है। अगर घुमावदार रोड रहा तब भी बस के ड्राइवर बिना किसी ब्रेक के चलते है। जो कही न कही खतरे से खाली नहीं है।
read more- Gold Rate Today: गिरा सोने-चांदी का भाव, खरीदारों के लिए मौका!










