Jharkhand News: मैथन ओपी क्षेत्र के मैथन टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा हुआ एक संदिग्ध ट्रक पकड़ा। कार्यकर्ताओं की तत्परता से पुलिस ने ट्रक सहित तीन तस्करों को हिरासत में लिया है।
कैसे हुआ ट्रक का खुलासा?
जानकारी के अनुसार, निरसा के खुदिया फाटक के पास कार्यकर्ताओं को ट्रक से गाय की आवाजें सुनाई दीं। ट्रक को रोकने की कोशिश की गई तो उसमें सवार 7-8 लोग मारपीट करते हुए फरार हो गए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मैथन टोल प्लाजा के पास ट्रक को फिर से घेर लिया। मौके पर ट्रक से गोवंशों की अवैध तस्करी की पुष्टि, तीन आरोपी पुलिस हिरासत में और चार तस्कर मौके से फरार हो गए.
read more- Breaking News: हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन टॉप माओवादी
कार्यकर्ताओं ने रहा…
बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गोवंश तस्करी लगातार ट्रकों, पिकअप और अन्य वाहनों से की जा रही है, जबकि देश में गोहत्या प्रतिबंधित है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कई बार ट्रक पकड़ने के बावजूद यह अवैध धंधा क्यों नहीं रुक रहा, और कौन दे रहा है तस्करों को संरक्षण?
पुलिस की कार्रवाई:
मैथन ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त कर लिया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.







