Jharkhand News: राँगामाटी इलाके से एक युवती के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को प्रेमनगर निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। युवक एक कुष्ठ रोग प्रभावित परिवार से संबंध रखता है, और उसका परिवार भिक्षावृत्ति से जीवन यापन करता है।
युवती मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई, जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को युवती के पिता ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
read more- उत्तराखंड में फिर फटा कहर का बादल! चमोली में 6 घर जमींदोज, 7 लोग गायब!
परिजनों ने बताया कि युवक का उनकी बेटी से फोन पर लगातार संपर्क था। उन्हें आशंका है कि युवक ने ही उनकी बेटी को अपने साथ ले जाने की योजना बनाई।
थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लापता युवती की लोकेशन ट्रेस करने और युवक के ठिकाने का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।







