Ranchi: रांची की राजधानी में रंगदारी का बड़ा मामला सामने आया है। लालपुर थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित कारोबारी कृष्ण गोपालका को दुबई से कॉल कर 10 करोड़ रुपये की डिमांड की गई। धमकी देने वाले ने कहा—रकम नहीं देने पर कारोबारी और उनके बेटे को गोली मार दी जाएगी।
धमकी का तरीका
- पहले भारतीय नंबर से कॉल और मैसेज भेजे गए
- कारोबारी ने नंबर ब्लॉक किया
- इसके बाद दुबई से कॉल आया
- दबाव बनाने के लिए भेजा गया फायरिंग का वीडियो और निगरानी की क्लिप
एफआईआर दर्ज
कारोबारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
पुराने नेटवर्क का नया चेहरा
धनबाद और बोकारो क्षेत्र में कारोबारी और पेट्रोल पंप मालिक लंबे समय से इस तरह की धमकियों और गोलीबारी का सामना करते रहे हैं।
हाल ही में राजगंज के पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग इसका ताजा उदाहरण है।
पुलिस की नाकामी पर सवाल
अब तक 50 से ज्यादा घटनाओं के बावजूद मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है।
उसके करीबी और रिश्तेदार भी खुलेआम नेटवर्क को आगे बढ़ा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सफेदपोशों का संरक्षण अपराधियों को बचाता है।
कारोबारी जगत में डर
रांची तक रंगदारी कॉल पहुंचने के बाद कारोबारी जगत में बेचैनी साफ दिख रही है। लगातार धमकी और गोलीबारी की घटनाओं ने व्यापारियों को दहशत में डाल दिया है।








