Dhanbad: आगामी चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत धनबाद रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। रेलवे स्टेशन के साउथ साइड लगेज स्कैनर पर जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से कुल ₹41,22,400/- नकद बरामद किया गया।
बैग की तलाशी में मिले नोटों के बंडल
जानकारी के मुताबिक सुबह दोनों व्यक्ति बैग की जांच कराए बिना स्टेशन में घुसने का प्रयास कर रहे थे। आरपीएफ जवानों की सतर्कता से जब बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें अखबार और गमछे में लपेटकर रखे नोटों के बंडल मिले। दोनों व्यक्तियों की पहचान हरेंद्र प्रसाद (50 वर्ष) और संतोष कुमार खरवार (45 वर्ष), निवासी सूर्यपुरा, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई।
आयकर विभाग को दी गई सूचना
मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई। अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए बुकिंग ऑफिस की मशीन से गिनती कराने पर नकद राशि ₹41,22,400/- पाई गई। दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में खुद को गल्ला व्यापारी बताते हुए सासाराम जाने की बात कही।
नकदी सीलबंद कर सुरक्षित रखी गई
बरामद नकदी को फिलहाल सीलबंद कर आयकर विभाग के आदेशानुसार सुरक्षित रखा गया है। आरपीएफ की इस कार्रवाई में पोस्ट व सी आई बी के कई अधिकारी और जवान शामिल रहे












