Jharkhand News: झारखंड के बहरागोड़ा स्थित मुड़ाकाटी गांव में आज सुबह एक रहस्यमयी घटना हुई जिसने सबको हैरान करके रख दिया है. दरअसल, नेशनल हाईवे-18 के किनारे आचानक जमीन के नीचे से बादल के जैसी सफेद झाग निकलने लगी. जो पहली नजर में बिलकुल बदल ही प्रतीत होता है. इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए वहां लोगों का जत्था इक्ट्ठा हो गया है. लोग गाड़ियां रोककर इसका वीडियो बना रहें है.
इसके पीछे का कारण
इस को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. जहां कुछ लोग इसे गैस रिसाव बता रहें है, वहीं कुछ लोग इसे रासायनिक पदार्थ या किसी गाड़ी से निकले लिक्विड का असर मान रहे हैं. देखा जाए तो अब झाग निकलना कम हो गया है, लेकिन इसकी वजह से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
प्रशासन की सक्रियता
वहीं घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय प्रशासन श्याम सुंदरपुर पुलिस और बहरागोड़ा के अंचल अधिकारी (CO) मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, अब इसके पीछे की वजह जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.
Read more- Weather Update: झारखंड में आज भी जोरदार बारिश की संभावना, इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी







