Bihar Vidhansabha Election : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अब सिर्फ इंतेजार है चुनाव की तारीख की घोषणा होने की. ताजा अपडेट के अनुसार 6 अक्टूबर के बाद कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
निर्वाचन आयोग ने लिखा पत्र
दरअसल बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को निर्वाचन आयोग ने पत्र भेजा है. निर्वाचन आयोग (बिहार) के पत्र में 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानकारी देने की बात कही गई है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इसके बाद कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख सामने आ सकती है.
Read More: चाईबासा में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुनर्वासन नीति को मिली बल
ज्ञानेश कुमार आएंगे बिहार
सूत्रों की मानें तो मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी बिहार आएंगे. निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव के अलावा राज्य के पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिव को भी पत्र लिखा है.
एनडीए और इंडिया के बीच होगा मुख्य मुकाबला
बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है. हालांकि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की एंट्री से इस बार का मुकाबला रोमांचक होगा. चुनाव को लेकर सारे दल जोर-शोर से तैयारी में लगे हैं.











