Jharkhand News: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जेपीएससी एवं एनएचएम के माध्यम से चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य सचिव अजीत सिंह समेत विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Read more- झारखंड में चमत्कार या विज्ञान? ज़मीन से निकली ‘बादलों’ की परत, देखें वीडियो
160 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र
इस मौके पर स्पेशल स्पेशलिस्ट 41, मेडिकल ऑफिसर 14, डेंटल डॉक्टर 13 और मेडिकल असिस्टेंट प्रोफेसर 54 समेत कुल 160 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दी गई। इनकी तैनाती राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी। साथ ही, इनकी सेवाओं की निगरानी प्रखंड स्तर पर भी की जाएगी ताकि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके।
“आपका स्थान भगवान के समान है”- CM
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चयनित चिकित्सक राज्य के गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा, आपका स्थान भगवान के समान है। सरकार का पूरा प्रयास है कि राज्य में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था स्थापित हो। आने वाले दिनों में जो बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
Read more- Weather Update: झारखंड में आज भी जोरदार बारिश की संभावना, इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह पिछले 20 वर्षों की सबसे बड़ी बहाली है। उन्होंने बताया कि आज कुल 200 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं और आने वाले दिनों में 10 हजार नियुक्तियां और की जाएंगी।








