Dhanbad News: झारखंड मैदान में इस वर्ष सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा समिति का पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। समिति ने इस बार पर्यावरण के संदेश को ध्यान में रखते हुए 30 हजार मिट्टी के घड़ों से भव्य पंडाल का निर्माण कराया है।
समिति के अध्यक्ष मनोज मालाकार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय कुम्हारों और कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराना है। बंगाल के कारीगर और हस्तशिल्पी कई महीनों से पंडाल निर्माण में जुटे हुए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा को दी जा रही प्राथमिकता
मीडिया प्रभारी विकास साव ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है। पंडाल परिसर में प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा, पेयजल, शौचालय और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। वाहनों के लिए अभय सुंदरी स्कूल परिसर में निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन भोग वितरण भी किया जाएगा।
Read more- मंईयां योजना की राशि आज से मिलने लगेगी, दो महीने की किश्त मिलेगी एक साथ!
16 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है पंडाल
इसके साथ ही बंगाल के चंदन नगर से आए कारीगर आकर्षक विद्युत सज्जा कर रहे हैं, जो पंडाल को अलग ही भव्यता प्रदान करेगी। बता दें, समिति पिछले 26 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है। वहीं, बताया कि पूरा खर्च 26 लाख रुपया है। पंडाल साढ़े 16 लाख, लाइट साढ़े 4 लाख, लोकल लाइट डेढ़ लाख, मूर्ति डेढ़ लाख है। बनारस के पुजारी मोनू दुबे पूजा करवाते है।
विसर्जन जुलूस भी इस बार भव्य रूप में निकलेगा। इसमें 21 महिलाएं स्कूटी पर अग्रिम पंक्ति में रहेंगी। साथ ही सुनामी बैंड, दिल्ली का ढोल, केदारनाथ का डमरू, कलकत्ता की झांकी, 11 शंख, 21 ध्वज, 11 चंवर, 11 छत्रियां और रामसेना के 21 सदस्य पारंपरिक तलवार के साथ शामिल होंगे।
समिति का कहना है कि इस वर्ष का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए भक्ति, कला और उत्साह का अद्भुत संगम साबित होगा।
Read more- Jharkhand Weather Alert: झारखंड में फिर बरसेगा पानी! 26 सितंबर से बारिश का अलर्ट जारी
राममूर्ति पाठक की रिपोर्ट…












