Giridih News: गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत मेझलाडीह पंचायत के भलूआ गांव बिशनपुरा टोला से बड़ी खबर सामने आई है। बिरनी थाना कांड संख्या 90/2019 के गंभीर मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
भरकट्टा ओपी पुलिस ने शनिवार को वारंटी अभियुक्तों शाहिद अंसारी उर्फ गोल्डन और गुलाम रसूल (पिता नासिर मियां उर्फ कोका मियां) के घर पर इश्तेहार चिपका दिया। पुलिस ने साफ किया कि अब अपराधियों की कोई गुंजाइश नहीं बची है।
Read more- सावधान! 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, हर जेब और हर घर पर पड़ेगा असर
इन अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट ने पहले ही वारंट जारी कर रखा था, लेकिन लंबे समय से ये फरार चल रहे थे और पुलिस-प्रशासन की पकड़ से बाहर थे। अब पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि अभियुक्त जल्द अदालत में आत्मसमर्पण नहीं करते तो उनके खिलाफ अगला कदम कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी। साथ ही, उन्हें भगोड़ा भी घोषित किया जा सकता है।
इस कार्रवाई से मेझलाडीह गांव में हलचल मच गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन फरार अभियुक्तों की वजह से क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ था। अब पुलिस के सख्त रवैये से अपराधियों की कमर टूटना तय है।
Read more- रांची दुर्गा पूजा: रात में चलेगी बस सेवा, ट्रैफिक रूट बदले, जानें पूरी डिटेल












