Sports News: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। लगातार संघर्ष करते हुए फाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम अब खिताबी मुकाबले में 28 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत से भिड़ेगी। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दोनों लीग मुकाबलों में हराया है और अब खिताबी जंग में भी वह पाकिस्तान को मात देने का लक्ष्य रखेगा।
PCB चेयरमैन ने दिखाई खास पहल
फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक नई वजह से चर्चा में आ गया है। रिपोर्टस के अनुसार, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने की रकम अपनी जेब से भरने की इच्छा जताई है।
हालांकि, तकनीकी रूप से यह संभव नहीं है क्योंकि आईसीसी सीधे खिलाड़ी की मैच फीस से जुर्माना काटती है। यानी रिकॉर्ड में यह कटौती हारिस रऊफ की ही आय से मानी जाएगी।
हारिस रऊफ पर लगा था जुर्माना
सुपर-चार मैच में भारत के खिलाफ आपत्तिजनक इशारों और अनुशासनहीनता के चलते आईसीसी ने हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया था। इस मैच के दौरान उनका भारतीय खिलाड़ियों से भी टकराव हुआ था।
इसी मुकाबले में ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, जिसके चलते उन्हें आईसीसी की ओर से चेतावनी दी गई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इन घटनाओं को अनुचित ठहराते हुए आईसीसी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी।
Read more- सावधान! 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, हर जेब और हर घर पर पड़ेगा असर
सूर्यकुमार यादव भी आए विवाद में
विवाद केवल पाकिस्तानी खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आईसीसी ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। दरअसल उन्होंने ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान पर मिली जीत भारत के सशस्त्र बलों को समर्पित की थी, जिसे पीसीबी ने राजनीतिक बयान मानते हुए आपत्ति जताई थी।
भारत-पाक मैचों में दिखा जोश और राजनीति का रंग
एशिया कप 2025 में भारत-पाक मुकाबले केवल खेल तक सीमित नहीं रहे। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखे पल और मैदान के बाहर बोर्ड्स की शिकायतों ने यह साबित कर दिया कि सबके लिए यह खेल भावनाओं, राजनीति और राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा हुआ है। अब सभी की नजरें रविवार के हाई-वोल्टेज फाइनल पर टिकी हैं।
Read more- रांची दुर्गा पूजा: रात में चलेगी बस सेवा, ट्रैफिक रूट बदले, जानें पूरी डिटेल













