Jharkhand News: झारखंड के शहर से निकलकर बॉलीवुड में अपना नाम कमाने वाले Costume Designer दर्शन जालान को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए फिल्मफ्यर अवॉर्ड मिलने जा रहा है. दर्शन जालान रांची के कांके रोड के निवासी है. उन्हें यह अवार्ड 11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में दिया जाएगा. यह खबर पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है.
फिल्म में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर कपड़े रांची से हैं
दर्शन ने इस फिल्म में 90 के दशक के गांव की सादगी को कपड़ो के जरिए बेहतरीन तरीके से दिखाया है. फिल्म में हर किरदार का कपड़ा उस किरदार में जान डाल दे रहा है. सबसे खास बात यह है कि, उस फिल्म में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर कपड़े रांची से मंगवाए गए हैं और कई दर्शन ने खुद डिजाइन किए है.
Read more- झारखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, सिमडेगा और पाकुड़ रेड जोन में
दर्शन को इसी फिल्म के लिए मिला है Zee Cine Awards
बता दें, फिल्म लापता लेडिज की कहानी 90 के दशक के एक गांव के जीवन में आधारित है, जिसको किरण राव ने डायरेक्ट किया है और यह पिछले साल ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी. इससे पहले दर्शन को इसी फिल्म के लिए Zee Cine Awards भी मिल चुका है.
इस फिल्म को लेकर दर्शन ने बताया कि, उन्होनें इसके लिए Sweaters, Muffler और गर्म कपड़े रांची से मंगवाए है और कुछ खुद डिजाइन किए है. साथ ही, फिल्म महिलाओं द्वारा पहनी गई साड़ी और चुनी को भी खरीदा नहीं गया बल्कि खुद सिलकर बनवाए गए है.
“Costume Design सिर्फ कपड़े पहनाने का काम नहीं है…”
दर्शन ने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म “मातृभूमि” से की थी, जो बिहार पर आधारित है. उन्होनें अपनी पढ़ाई निफ्ट (NIFT) से की है. दर्शन का मानना है कि, Costume Design सिर्फ कपड़े पहनाने का काम नहीं है, बल्कि कहानी को पहनाना होता है.
Read more- FASTag नहीं है? अब टोल प्लाजा पर भरना होगा 1.25 गुना टैक्स – जानें नया नियम












