Entertainment News: पवन सिंह और ज्योति के बीच चल रहा विवाद इन दिनों खूब सूर्खियों में है. दरअसल, पवन सिंह की पत्नि ज्योति सिंह लगातार उन पर आरोप लगा रही है और खुदकुशी की धमकी दे रही है. मामला इतना बिगड़ गया है कि, पावर स्टार पवन सिंह ने खुद सामने आकर इस बारे में बात की. उन्होनें अपने तरफ का सच सामने रखा.
“ज्योति अकेले नहीं आई थी, बल्कि…”
इस मामले को लेकर पवन सिंह ने कहा कि, ज्योति सिंह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है कि मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं. जिसकी जानकारी मैंने प्रशासन को दी. हम लोग खाना खा रहें थे, तभी भाई ने बताया कि वह फ्लैट पर आ गई है. जिसके बाद, हम मिले और बात भी की. लेकिन जब मैंने कहा कि, एक घर में केस नहीं लड़ा जा सकता, तो मामला बिगड़ने लगा. उन्होनें आगे बताया कि, ज्योति अकेले नहीं आई थी, बल्कि उनके साथ उनकी बहन और भाई भी आए थे.
उन्होनें बताया कि, मैंने कहा मैं मीटिंग में जा रहा हूं, पर मेरे मन में कहीं न कहीं एक शंका थी कि कुछ गलतहो सकता है. मैं रातभर सड़क पर रहा. अगले दिन वो चली गईं.
Read more- सारंडा विवाद: SC में सीएम हेमंत सोरेन तलब, कांग्रेस ने वन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
पवन सिंह का छलका दर्द
इतना कहते कहते पवन सिंह भावुक हो गए. उन्होनें भावुक होते हुए कहा कि, जब घर लौटता हूं, तो मेरा बेटा या बेटी नहीं, स्टाफ या मां दरवाजा खोलती है. मैं भी इंसान हूं, थकता हूं, आंसू भी निकलते हैं. लेकिन मर्द का दर्द कोई नहीं देखता.
उन्होंने ज्योति सिंह पर यह भी आरोप लगाया कि “ज्योति सिंह के पिता ने मुझसे उनकी बेटी को विधायक बनाने की मांग की थी. चुनाव से पहले अपनापन नहीं दिखा, अब क्यों दिखा रहा है?”
पवन सिंह ने इस मामले में सार्वजनिक टिप्पणियों को लेकर कहा,”कुछ लोग इस विवाद पर मज़ा ले रहे हैं. उन्हें बता दूं कि परिवार की बात मीडिया में नहीं, निजी तौर पर सुलझाई जाती है.”
Read more- सुप्रीम कोर्ट में आज सारंडा वन्यजीव अभ्यारण्य मामले पर अहम सुनवाई, मुख्य सचिव तलब













