Jharkhand News: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी फिर अपने कारनामों के कारण चर्चा में है. बता दें सोशल मीडिया पर कृष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी लक्जरी गाड़ी में सनरुफ से मजा लेते दिख रहे. और उनके पीछे कई सारी गाड़ियों का लंबा काफिला भी चलता नजर आ रहा है.
आम आदमी के ऊपर चलती गाड़ी के सन रुफ से बाहर निकल कर खड़े रहने पर मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 184 के अंतर्गत एक से दस हजार तक का फाइन या 6 महीने की जेल है ,
लेकिन झारखंड सरकार में कांग्रेस पार्टी के नेता और स्वास्थ्यमंत्री इरफान अंसारी का छपरी लौंडा ये कर सकता है । pic.twitter.com/6zYg6J6L2N
— खुरपेंच (@khurpenchh) October 10, 2025
मालूम हो कि, चलती गाड़ी में सनरुफ से बाहर देखना ट्रैफिक रुल का उल्लंघन है. वहीं, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला परिवाहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.













