Bokaro : बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 1B इलाके में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। एक पुराने ब्लॉक के पीछे स्थित क्वार्टर का ऊपरी फ्लोर से लेकर नीचे तक का हिस्सा अचानक धंसकर गिर गया। तेज आवाज सुनकर लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी की जान नहीं गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे में फ्रीज, वॉशिंग मशीन, अलमीरा और कई जरूरी घरेलू सामान मलबे में दबकर पूरी तरह नष्ट हो गए।
Read More-बुरे फंसे मंत्री इरफान के बेटे कृष अंसारी! कट गया 3,650 का चालान, जाने क्या है पूरा मामला
आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। थाना प्रभारी सुदामा दास ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
वहीं, भाजपा नेता विकास कुमार ने बताया कि यह ब्लॉक HSCL का है, जिसे करीब आठ साल पहले ही डैमेज घोषित किया गया था, बावजूद इसके कुछ लोग उसमें रह रहे थे। बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जिला प्रशासन से राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि डीसी बोकारो स्थिति का जायजा लेने के लिए रांची से लौट रहे हैं।
Read More-पति की तलाश में बिहार की महिला पहुंची बिरनी थाना, बोली “मुझे मेरे पति के घर पहुंचा दीजिए”







