Dhanbad News: पुटकी में मुनीडीह ओपी क्षेत्र में इंदुकुरी माइनिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एवं प्रोजेक्ट हेड गोपाल कृष्ण रेड्डी पर हुई फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी राहुल कुमार मंडल को मुनीडीह क्षेत्र से गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया गया है।
डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी ने अपने कुछ लोगों को कंपनी में नौकरी दिलवाने और रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से यह घटना अंजाम दी थी। पुलिस ने इस घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है।
Read more- बिहार चुनाव के लिए ओवैसी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची!
जांच में रेड्डी के ड्राइवर संजय कुमार राय की संलिप्तता भी सामने आई, जिसे पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
बताया गया है कि गोपाल रेड्डी को मंदिर से लौटते समय गोली मारी गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। मुख्य आरोपी राहुल मंडल का अपराध इतिहास रहा है और वह पहले भी रंगदारी के मामलों में जेल जा चुका है।
छापेमारी दल में डीएसपी नौशाद आलम, सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश महतो, पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन, मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी, भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Read more- झारखंड बार काउंसिल की बड़ी बैठक आज, चुनाव और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होगा मंथन












