Desk : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसको लेकर प्रशांत किशोर की जनसुराज ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 65 नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। इससे पहले ही जसुराज ने 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी।
Read More-वेस्टइंडीज 390 रन पर ऑलआउट, दो बल्लेबाजों का शतक, भारत को मिला 121 रनों का लक्ष्य
जनसुराज ने अबतक 116 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे
अब कुल मिलाकर जनसुराज ने अबतक 116 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आने वाले दिनों में अन्य सीटों पर भी जनसुराज अपने प्रत्याशियों का नाम जारी करेगी।
युवाओं, महिलाओं और सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों को दी प्राथमिकता-पीके
इस अवसर पर जनसुराज के संयोजनक प्रशांत किशोर ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में युवाओं, महिलाओं और सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों को ही पहली प्राथमिकता दी गई है। उन्होने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि अब इन सब में से ईमानदार और जनता के प्रति जवाबदेह प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा पहुंचेंगे।
Read More-झारखंड कैबिनेट बैठक की तारीख में बदलाव, अब कल होगी मंत्रीपरिषद की अहम बैठक













