Dhanbad News: पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट धनबाद, सीआईबी, बाल सहायता डेस्क धनबाद और जीआरपी धनबाद की संयुक्त कार्रवाई में ऑपरेशन ‘आहट’ के तहत बड़ी सफलता मिली है। टीम ने वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (17322) से तीन नाबालिग बच्चों को बचाया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर को चाइल्ड लाइन धनबाद को सूचना मिली थी कि वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे में कुछ बच्चे बिना अभिभावक के यात्रा कर रहे हैं। सूचना पर आरपीएफ, सीआईबी, जीआरपी और चाइल्ड लाइन की टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या सात पर संयुक्त जांच की। इस दौरान दो बच्चों को धनबाद स्टेशन पर और एक अन्य बच्चे को कतरास स्टेशन पर उतारा गया।
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि दोनों व्यक्ति उन्हें कर्नाटक में काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों में हरिलाल राम (लखनऊ निवासी, एनपीसीआईएल कंपनी में पर्यवेक्षक) और जमादार लांगुरी (चाईबासा निवासी) शामिल हैं।
दोनों के विरुद्ध राजकीय रेल थाना धनबाद में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। वहीं, बचाए गए तीनों बच्चों को बाल सहयोग गांव, बोकारो में रखा गया है।आरपीएफ ने कहा कि मानव तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।










