Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी स्थित नेताजी क्लब में शनिवार रात उपद्रवियों ने जमकर फायरिंग कर दहशत फैला दी। बताया जाता है कि क्लब के पास कुछ युवकों द्वारा शराब पीकर मजमा लगाने का विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक उपद्रवी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए चार राउंड फायरिंग कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद कर जब्त किए हैं। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
फायरिंग की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार और आसपास के लोग दहशत में हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।












