Desk : बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अगले साल भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में ओमान पाकिस्तान की जगह पर मैच खेलेगी। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने इसकी जानकारी दी। पाकिस्तान के बाद सबसे ऊंची रैंक वाली टीम होने की वजह से ओमान को मौक दिया गया है।
Read More-Breaking News : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रद्द
तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में होगा मुकाबला
बता दें कि जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का मुकाबला तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में खेला जाने वाला है। यह मुकाबला अगले महीने 28 नवंबर से शुरु होकर 10 दिसंबर तक चलेगी। यह पहला मौका होगा जब जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (मेंस और विमेंस) में 24-24 टीमें हिस्सा लेने वाली है।
Read More-आंध्र से ओडिशा तक ‘मोन्था’ का कहर! अब तक दो की मौत, 100 kmph की रफ्तार से चली हवाएं
पिछली बारह टूर्नामेंट का का आयोजन 2023 में मलेशिया के कुआलालंपुर में किया गया था। इस टूर्नामेंट का खिताब जर्मनी ने जीता था।
24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से नाम वापस लिया था
बताते चलें कि पाकिस्तान की टीम ने 24 अक्टूबर को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया था। पाकिस्तान की टीम को भारत के साथ पूल बी में चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा था।
इसी साल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्ता के रिश्ते में दरार आ गई थी। जिसके बाद पिछले महीने हुए एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने हाथ भी नहीं मिलाया था।
Read More-चक्रवात मोन्था का कहर! कई ट्रेनें और फ्लाइट्स ठप, झारखंड में भी असर













