Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है, वहीं राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जनसभाओं का दौर तेज़ हो गया है. बता दें, आज पूरे दिन बिहार की राजनीति में बड़े बड़े नेताओं की हलचल रहने वाली है.
पीएम नरेंद्र मोदी की दो रैलियां
प्रधानमंत्री मोदी आज राज्य के दो शहरों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें, पीएम की पहली रैली सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में हुई, जहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा किया. वहीं, पीएम मोदी दूसरी जनसभा छपरा में दोपहर 12:45 बजे करेंगे.
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, आरजेडी की पहचान “कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन” से है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने बिहार के विकास को रोक दिया और जनता के साथ विश्वासघात किया. आगे बोले “विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है”.
“छठ पर्व को यूनेस्को सूची में शामिल करवाएंगे”- मोदी बोल
PM मोदी ने यह भी कहा कि छठ मैया की पूजा में मां की भक्ति और संस्कृति की झलक है. उन्होंने जनता को वादा किया कि छठ पर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करवाने की पूरी कोशिश करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, “छठ बिहार ही नहीं, पूरे देश का गौरव है. दुनियाभर में इसके सम्मान को बढ़ाया जाएगा.”
राहुल गांधी का आज नालंदा और बरबीघा में जनसभा
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा और बरबीघा में चुनावी रैलियां करेंगे. और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में कुल 9 जनसभाएं करेंगे.
Read more- तुलसी विवाह 2025 में कब करें पूजा? जानें सही तिथि और गोधूलि बेला का शुभ समय
अमित शाह की चार बड़ी रैलियां
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज बिहार में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे —
सुबह 11 बजे – लखीसराय (डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में)
12:45 बजे – तारापुर (जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मैदान में हैं)
दोपहर 2 बजे – नालंदा का हिलसा
शाम 3:15 बजे – पटना जिले का पालीगंज
चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण जारी
इधर, बिहार में दूसरे चरण के मतदान की तैयारी भी जोरो शोरो से चल रहीं है. आज चुनाव कर्मियों को EVM संचालन और लॉगिन प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि मतदान शांतिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके.












