Hazaribagh : हजारीबाग जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही इस मौत की असली वजह है।
Read More-बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप! सरकार के इशारे पर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल
परिजनों माने तो चांदनी को रात में ओटी रूम में ले जाया गया था। इस दौरान डॉक्टर वहां अनुपस्थित थे, केवल नर्सें मौजूद थी। इसी दौरान नर्सों की लापरवाही के कारण चांदनी ओटी बेड से फर्श पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
डॉक्टरों ने परिवार पर लगाया लापरवाही का आरोप
आनन-फानन में परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया साथ ही परिसर में तोड़फोड़ भी की।
Read More-Breaking : तीसरे टी-20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, आज ये तीन बदलाव के साथ उतरेगी टीम
वहीं मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने उलटा परिजनों पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि परिजनों ने डॉक्टरों की सलाह के बिना ही मरीज को अस्पताल से बाहर ले गए, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस घटना ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।







