Jharkhand News: पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल में चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। धनबाद स्टेशन पर गंगा दामोदर एक्सप्रेस (13329 अप) के कोच नंबर एच -1, बर्थ नंबर 14 से यात्रा कर रहे एक यात्री आकाश कुमार साव (उम्र 29 वर्ष, निवासी डिगावाड़ीह, धनबाद) के पास से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।पूछताछ में युवक ने बताया कि वह धनबाद से शराब लेकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहा था। उसके पास शराब से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले।
Read more- कुछ पल की चूक, और कालका एक्सप्रेस ने छीन लीं 6 जिंदगियाँ- मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा
बरामद शराब में शामिल हैं —
8 बोतल रॉयल स्टैग (750 एमएल),8 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड (750 एमएल),8 बोतल आइकोनिक व्हाइट स्पेशल (750 एमएल)।
आरपीएफ टीम ने युवक को गिरफ्तार कर पोस्ट धनबाद लाया और जब्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Read more- धनबाद में गंगा दामोदर एक्सप्रेस से 24 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक युवक गिरफ्तार







